निगाहो के आगे रहे तेरा चेहरा
किसी और सह की जरुरत नहीं है
ज़माने से कह दू कभी फिर मिलेंगे
अभी तो मोहब्बत से फुर्सत नहीं है
तेरी तसवीरो को चूमते रहते हैं
बिन पिए गलियों मे झूमते रहते है
तेरे बिन किवे दिल नु मनावा
तेरे विचो ता ना ता ना ता ना सा रे ग रे
तेरे विचो रब दिसदा
किवे मुखड़े को नजरा हटावा
किवे मुखड़े को नजरा हटावा
तेरे विचो रब दिसदा
की तेरे विचो रब दिसदा
हो जी करदा मे मैंनू वेखि जावा
जी करदा मे मैंनू एक जावा
तेरे विचो रब दिसदा
के नयिओ कोई और दिसदा
मिलता नहीं है प्यार जमी को
हमको मिला तू रब का करम
हाथो से हाथो ने कह दिया है
जो साथ छोडे उसको कसम
एक वादा तुझसे आज कर जाएंगे
हम जुदा होने से पहले मर जाएंगे
तेरे बिन किवे दिल नु मनावा
की तेरे विचो ता ना ता ना ता ना सा रे ग रे
की तेरे विचो रब दिसदा
किवे मुखड़े को नजरा हटावा
की तेरे विचो रब दिसदा
की तेरे विचो रब दिसदा
हो जी करदा मे तनु एक जावा
जी करदा मे तनु एक जावा
की तेरे विचो रब दिसदा
के नयिओ कोई और दिसदा
जिसे खोने से डरते है
वो दौलत बन चुके हो तुम
तभी तुम सिर्फ चाहत थे
अब आदत बन चुके हो तुम
हमें मंजूर है यारा
मिले दो चार साँसे कम
मोहबत कम नहीं करना
मोहब्बत पर है जिन्दा हम
तेरे बिन किवें दिल नु मनावा
की तेरे विचो रब दिसदा
किवे मुखड़े को नजरा हटावा
किवे मुखड़े को नजरा हटावा
की तेरे विचो रब दिसदा
की तेरे विचो रब दिसदा
हो जी करदा मे तनु वेखि जावा
की तेरे विचो रब दिसदा
की नयिओ कोई और दिसदा