Lyricsli.com

uthe sabke kadam dekho ram pam pam

उठे  सबके कदम, देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

उठे  सबके कदम, देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

ला ला …

वो प्यारे दिन और वो प्यारी रातें
याद हमे हैं वो मुलाकातें
नहीं कोई ग़म मुझे नहीं है गिला
ज़िंदगी की राह में मिला है जबसे तू मेरे हमदम
शबनम हम हैं और तुम शोला बन जाया करो

कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

उठे  सबके कदम, देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

ला ला ला 

रूप नया है रँग नया है 
जीने का तो जाने कहाँ ढंग गया है
किसे है फ़िकर इन्हें क्या पसंद
प्यार के जहाँ में रज़ामंद जब हम तुम तुम हम
बन गए हैं सनम बेधड़क मेरे घर आया करो
कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

उठे  सबके कदम, देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

उठे  सबके कदम, देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

ला ला …
वो प्यारे दिन और वो प्यारी राते 
याद हमें है वो मुलाकाते 
नहीं कोई गम मुझे नहीं है गिला 
ज़िन्दगी की राह में  मिला है जब से तू  मेरे हमदम शबनम हम है 
और तुम शोला बन जाय करो 

कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

उठे  सबके कदम, देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

ला ला ला ।।।।।

Lata ji brief intro:

Birth Name – Hema Mangeshkar
Nickname – Lata Didi
Names Earned – Nightingale Of India
• Voice Of The Millennium
• Queen Of Melody
Profession – Playback Singer
• Music Composer (Occasional)
Music Teacher – Deenanath Mangeshkar (Her Father)
• Ustad Amanat Ali Khan
• Amanat Khan Devaswale
• Ghulam Haidar
• Pandit Tulsidas Sharma
• Anil Biswas

गाना / Title: उठे सब के कदम, तारा रम-पम-पम – uThe sab ke kadam, taaraa ram-pam-pam

चित्रपट / Film: बातों बातों में-(Baaton Baaton Mein)

संगीतकार / Music Director: राजेश रोशन-(Rajesh Roshan)

गीतकार / Lyricist: Amit Khanna

गायक / Singer(s): अमित कुमार-(Amit Kumar), लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *